ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर के रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया से एक बार फिर करीब पौने 4 करोड़ रुपए कीमत के सोना और हीरे के जेवरात मिले हैं। लोकायुक्त ने यह सोना धर्मेंद्र भदौरिया की बेटी अपूर्वा, बेटे सूर्यांश और बहू मिनी शुक्ला भदौरिया के लॉकर से निकाला है।
शुक्रवार को कैनरा बैंक (देवास नाका) का लॉकर खोला गया। यह लॉकर धर्मेंद्र की बेटी अपूर्वा के नाम से है। टीम ने यहां से करीब 1.5 करोड़ कीमत के जेवरात और एचडीएफसी बैंक से 2 करोड़ 35 लाख रुपए कीमत के आभूषण निकाले हैं। लोकायुक्त को लॉकर खोलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। धर्मेंद्र सिंह ने अफसरों पर वकीलों के माध्यम से दबाव बनाने की भी कोशिश की। बता दें कि धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के कैलाश कुंज स्थित अपार्टमेंट पर लोकायुक्त ने सबसे पहले छापा मारा था।
इस दौरान 80 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र सिंह भदौरिया जानता था कि लॉकर में हीरे जड़ित करोड़ों के आभूषण है। वह खुद लोकायुक्त को चकमा देकर आभूषण निकालने की फिराक में था। उसने वकीलों को भेज कर बैंक अफसरों से कहा कि अपूर्वा ही लॉकर आॅपरेट करेगी। अफसरों ने बताया लॉकर तो फ्रीज कर दिया है। कैनरा बैंक में निरीक्षक रेणु अग्रवाल ने कार्रवाई की और 1 किलो 658 ग्राम वजनी सोने के आभूषण निकाले। एचडीएफसी बैंक में डीएसपी सुनील तालान ने कार्रवाई कर 2 किलो सोने और हीरे के आभूषण निकाल लिए।
