इंदौर में कोरियर कंपनी कर्मचारी ने की आत्महत्या

इंदौर में कोरियर कंपनी कर्मचारी ने की आत्महत्या

इंदौर के कैलोद कांकड़ निवासी ओमप्रकाश (35) ने सोमवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। वे एक निजी कोरियर कंपनी में कर्मचारी थे।

घटना कैसे हुई?

  • ओमप्रकाश शाम को काम से लौटकर कमरे में चले गए।

  • रात में पत्नी ने खाना खाने के लिए आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खोला।

  • काफी देर तक जवाब न मिलने पर ससुर और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया।

  • अंदर ओमप्रकाश फांसी पर लटके मिले।

पारिवारिक स्थिति

  • मृतक पांच बच्चों के पिता थे।

  • छोटे भाई ने बताया कि वे पिछले तीन साल से कोरियर कंपनी में काम कर रहे थे।

  • परिवार का कहना है कि उन्हें न कोई मानसिक परेशानी थी, न आर्थिक संकट

  • सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

👉 पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment