इंदौर पब संचालक सुसाइड; प्रेमिका इति पर उकसाने का केस:आरोपी बोली- ब्लैकमेल नहीं किया; पत्नी ने कहा- भूपेंद्र ने बताया प्रताड़ित करती थी; पेशी आज

इंदौर पब संचालक सुसाइड; प्रेमिका इति पर उकसाने का केस:आरोपी बोली- ब्लैकमेल नहीं किया; पत्नी ने कहा- भूपेंद्र ने बताया प्रताड़ित करती थी; पेशी आज

 

इंदौर के पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस में आरोपी इति तिवारी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने सुसाइड नोट, परिजन के बयान और पूछताछ के आधार पर इति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। इति ने भूपेंद्र से लिया फोन भी लौटा दिया है। उसने शुक्रवार को थाने में सरेंडर किया था।

रविवार (26 अगस्त) को भूपेंद्र ने अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। एडिशनल डीसीपी जोन-4 दिशेष अग्रवाल ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर इति को हिरासत में लेकर देर रात केस दर्ज किया गया। महिला एसआई ने इति से दो घंटे तक पूछताछ भी की है। इस दौरान उसने कहा कि उसने भूपेंद्र को कभी ब्लैकमेल नहीं किया। पब संचालक की पत्नी आरती का कहना है कि भूपेंद्र ने बताया था, इति प्रताड़ित करती है।

इति बोली- पत्नी-परिवार के कारण तनाव में था
इति ने पूछताछ में कहा कि वह पिछले दो साल से भूपेंद्र के संपर्क में थी, लेकिन उसने कभी पैसों के लिए उसे ब्लैकमेल नहीं किया। उसने बताया कि भूपेंद्र अपनी पत्नी और परिवार के कारण तनाव में था। इति के वकील ने कहा कि ब्लैकमेलिंग के आरोपों के कोई ठोस सबूत नहीं हैं। इति मुंबई में एक कंपनी में एचआर मैनेजर है और उसके पति भी एक मल्टीनेशनल फॉरेन कंपनी में काम करते हैं।

भूपेंद्र की पत्नी ने लगाया आरोप
भूपेंद्र की पत्नी आरती ने आरोप लगाया कि इति उन्हें प्रताड़ित कर रही थी। भूपेंद्र ने पहले कहा था, ‘मैं जल्द ही इस समस्या से निकल जाऊंगा,’ लेकिन इसके बावजूद उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस पूछताछ में हड़बड़ाई इति
एसआई सुदिप्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान इति कई बार हड़बड़ाई। टीआई अजय नायर और एसीपी अन्नपूर्णा शिवेंदु जोशी ने भी डेढ़ घंटे तक उससे सवाल-जवाब किए। बताया जा रहा है कि आज शनिवार इति को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment