इंदौर खजराना में महिलाओं ने नशे में धुत्त SI को पीटा; वीडियो वायरल

इंदौर खजराना में महिलाओं ने नशे में धुत्त SI को पीटा:

महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया अधिकारी, वीडियो वायरल

इंदौर | 24 जुलाई 2025
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम भारी हंगामा उस समय मच गया, जब स्थानीय महिलाओं ने नशे में धुत्त एसआई सुरेश को पकड़कर सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि वह एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में मिला, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसे घेर लिया।


📹 घटना का वीडियो हुआ वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें महिलाएं एसआई को पीटती नजर आ रही हैं और बिजली के पोल से बांधने की कोशिश कर रही हैं। वीडियो में भीड़ का आक्रोश साफ नजर आ रहा है।


क्या हुआ था घटनास्थल पर?

  • आरोपी एसआई सुरेश, बुधवार शाम नशे की हालत में खेड़ी क्षेत्र में एक महिला के साथ था।

  • स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर एसआई को रंगे हाथ पकड़ लिया।

  • देखते ही देखते महिलाओं की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने डंडों से उसकी जमकर पिटाई की।

  • महिलाओं ने आरोप लगाया कि वह महिला के कपड़े उतारने और पोल से बांधने की कोशिश कर रहा था।


👮 पुलिस बल भी असहाय नजर आया

  • सूचना मिलते ही खजराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची,
    लेकिन भीड़ के उग्र रूप और महिलाओं के आक्रोश के सामने पीछे हट गई।

  • इसके बाद पलासिया कंट्रोल रूम से अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।

  • काफी मशक्कत के बाद एसआई को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाया गया।


👩‍⚖️ महिलाओं को हिरासत में लिया गया

घटना के बाद पुलिस ने पिटाई करने वाली कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है।
हालांकि, अधिकारियों ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है
सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए जा सकते हैं।


🍷 नशे में था एसआई सुरेश

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एसआई सुरेश घटना के समय नशे में धुत्त था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी हरकतें बेहद आपत्तिजनक थीं, जिससे इलाके की शांति भंग हुई और जनाक्रोश फूटा


📌 सवाल जो उठते हैं:

मुद्दा सवाल
पुलिस की गरिमा क्या एक जिम्मेदार अधिकारी से ऐसे व्यवहार की अपेक्षा की जा सकती है?
महिला सुरक्षा क्या खाकी वर्दी में मौजूद व्यक्ति ही महिलाओं की असुरक्षा का कारण बनेंगे?
प्रशासनिक जवाबदेही आरोपी एसआई पर सख्त कार्रवाई कब और कैसे होगी?

🚫 विश्वास टूटा है, अब कार्रवाई होनी चाहिए

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि यदि सुरक्षा देने वाला ही असंवेदनशील हो जाए, तो भरोसा किस पर किया जाए?
इंदौर पुलिस से जनता अब सख्त और पारदर्शी कार्रवाई की उम्मीद कर रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment