इंदौर – कोरोना के 8 एक्टिव केस

2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी मिले, एक की कोलकाता ट्रैवल हिस्ट्री

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर में गुरुवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से एक मरीज की कोलकाता की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। इसके साथ ही इस साल अब तक इंदौर में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 10 मरीज इंदौर निवासी हैं। खास बात यह है कि ये सभी मामले अप्रैल और मई माह में सामने आए हैं।
इन 17 मरीजों में से 9 की ट्रैवल हिस्ट्री यूनाइटेड किंगडम, केरल, अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, गोवा, सूरत, उज्जैन आदि स्थानों से जुड़ी हुई है।

गुरुवार को मिले दो मरीजों में से एक 48 वर्षीय पुरुष है, जिसकी कोलकाता की ट्रैवल हिस्ट्री है। दूसरा मरीज 79 वर्षीय है, जो इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सीएमएचओ डॉ. बी.एस. सेतिया के अनुसार, अप्रैल माह में 4 और मई माह में 13 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इस तरह अब तक कुल 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 10 इंदौर जिले के हैं और बाकी 7 अन्य शहरों से संबंधित हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment