ब्रह्मास्त्र इंदौर
यूपी की नगीना सीट से सांसद और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने सुसाइड की धमकी दी है। रोहिणी इंदौर की रहने वाली हैं, वर्तमान में स्विट्जरलैंड में रहती हैं।
बुधवार दोपहर 2 बजे रोहिणी ने पर सुसाइड की धमकी दी थी। उन्होंने अकाउंट पर 4 घंटे के अंतराल पर तीन पोस्ट किए। एक पोस्ट में रोहिणी ने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर पोस्ट की। जिसमें चंद्रशेखर को गाली देते हुए लिखा, मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है। आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। तूने मुझे खत्म कर दिया। रोहिणी ने पीएम मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए लिखा- मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना। किसी ने नहीं सुनी मेरी। सब अपराधी का साथ देते रहे। तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा…
दो दिन पहले पीएम मोदी को टैग कर ये पोस्ट की थी- इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने पीएम मोदी को सोशल मीडिया पोस्ट पर टैग करते हुआ 2 दिन पहले लिखा – ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी आपके कार्यकाल का यह सबसे बड़ा कलंक होगा जब एक वाल्मीकि दलित भारत की बेटी आपसे न्याय की गुहार लगाते हुए थक कर यूनाइटेड नेशन के मंच से अपना जीवन समाप्त करेगी।
अपने ही देश में मुझे आत्मसम्मान की लड़ाई नहीं लड़ने दिया गया। आरोपी को लगातार दिल्ली पुलिस बचाती रही। मैं एक एफआईआर तक नहीं करा पाई। इसकी वजह है गंदी राजनीति। पुलिस पीड़िता की नहीं नेताओं की सुनती है। यह पूरा सिस्टम सिर्फ ताकतवर लोगों की आवाज सुनता है। देश के गरीब पिछड़े पीड़ितों की आवाज नहीं सुनता। स्वाभिमानी बेटियों की आवाज कौन सुनेगा। मेरे अंतिम अलविदा का इंतजार करना। शायद मेरे मरने के बाद देश की बेटियों की आवाज सुनी जाएगी। जय हिन्द जय भारत जय संविधान, जय भीम जय वाल्मीकि।’
