इंदौर एमवाय अस्पताल विवाद : बच्चों की मौत पर राहुल गांधी का हमला

इंदौर एमवाय अस्पताल विवाद : बच्चों की मौत पर राहुल गांधी का हमला

“यह हादसा नहीं, हत्या है” – राहुल गांधी

मामला क्या है?

  • इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) के एनआईसीयू में दो नवजातों की मौत हुई।

  • आरोप है कि चूहों ने बच्चों को कुतर दिया

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे “हत्या” बताया और कहा कि सरकार ने गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है।

प्रशासन और डॉक्टरों की सफाई

  • डॉक्टरों का दावा – मौतें गंभीर बीमारियों के कारण हुईं, चूहों के काटने से नहीं

  • कलेक्टर और अस्पताल प्रबंधन भी यही कह रहे हैं।

  • लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर पुलिस और अस्पताल अधिकारियों के बयान आपस में उलट-पलट मिले।

कार्रवाई

  • कई नर्सिंग स्टाफ निलंबित, नोटिस जारी।

  • नर्सिंग सुपरिटेंडेंट बदले गए

  • पेस्ट कंट्रोल एजेंसी पर ₹1 लाख का जुर्माना, टर्मिनेशन नोटिस।

  • मानव अधिकार आयोग और राज्य सरकार की उच्च स्तरीय जांच कमेटी सक्रिय।

राजनीति गरमाई

  • राहुल गांधी – “यह सीधी-सीधी हत्या है। गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब मौत के अड्डे हैं।”

  • जीतू पटवारी (कांग्रेस) – “बच्चों को चूहों ने नहीं, भ्रष्ट व्यवस्था ने मारा।”

  • उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (BJP) – “गंभीर मामला है, तुरंत कार्रवाई की गई।”

बड़ा सवाल

  • क्या नवजातों की मौत वास्तव में बीमारी से हुई या अस्पताल की लापरवाही और चूहों की समस्या ने उनकी जान ली?

  • पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट ही सच्चाई साफ करेंगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment