इंदौर आत्महत्या मामला दोस्तों से मिलकर लौटा युवक, घर के किचन में लगाई फांसी

इंदौर आत्महत्या मामला

दोस्तों से मिलकर लौटा युवक, घर के किचन में लगाई फांसी

इंदौर के तिलक नगर क्षेत्र (स्कीम नंबर 140) में बुधवार-गुरुवार रात दर्दनाक घटना सामने आई। 20 वर्षीय बाबू बौरासी ने घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

🕛 घटना कैसे हुई?

  • बाबू बुधवार देर रात करीब 1 बजे दोस्तों से मिलकर घर लौटा।

  • बड़ी बहन ने दरवाजा खोला, बाबू अपने कमरे में चला गया।

  • करीब डेढ़ बजे पिता पानी पीने के लिए उठे तो किचन में बेटे का शव फंदे से लटका देखा।

  • उन्होंने तुरंत पत्नी और बेटी को उठाया और पुलिस को सूचना दी।

📱 बाबू की लाइफस्टाइल

  • बाबू न तो किसी प्रेम प्रसंग में था और न ही उस पर कर्ज था।

  • उसने करीब 6 महीने पहले मोबाइल तोड़ दिया था और तब से फोन इस्तेमाल नहीं करता था।

  • पिता के अनुसार वह अक्सर गुस्से में रहता था।

👮 पुलिस की कार्रवाई

  • पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

  • दोस्तों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे का कारण पता चल सके।

➡️ यह घटना फिर याद दिलाती है कि युवाओं का गुस्सा, अकेलापन और मन की बातें न कह पाना कभी-कभी उन्हें ऐसे खतरनाक कदम उठाने पर मजबूर कर देता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment