इंडोनेशिया में 7 मंजिला इमारत में आग, 20 की मौत:कई लोग अंदर फंसे; बैटरियों में धमाके से हादसा

जकार्ता।इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार को एक 7 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई।

स्थानीय चैनल के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 5 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से कुछ की मौत दम घुटने से हुई। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोग  इमारत के अंदर फंसे हैं, जिन्हें निकालने का काम अ जारी है।जिस इमारत में आग लगी, वह टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का दफ्तर है। यह कंपनी खनन (माइनिंग) और खेती (एग्रीकल्चर) से जुड़े कामों के लिए ड्रोन सर्वे सेवाएं देती है।आग लगने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।आग का धुंआ आसमान में चारों ओर फैल गया।पुलिस के मुताबिक आग की शुरुआत पहली मंजिल से हुई।इमारत के अंदर अब भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है।हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। आग की शुरुआत इमारत की पहली मंजिल से हुई। जब आग लगी, तब कुछ कर्मचारी अंदर दोपहर का खाना खा रहे थे।शुरुआत में कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन वे इस पर काबू नहीं कर पाए।पुलिस ने बताया कि पहली मंजिल पर रखी बैटरियों में आग लग गई थी। इसकी वजह से आग फैलती चली गई और जल्द ही सातवीं मंजिल तक फैल गई।फिलहाल पूरी इमारत की तलाशी जारी है। फायर ब्रिगेड की टीम मंजिल-दर-मंजिल जांच कर रही है।

————————–

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment