इंडिया-पाक मैच का इंदौर में असर- इंदौर से शारजाह फ्लाइट का किराया दोगुना हुआ, 40 से 45 हजार चुकाने पड़ रहे

ब्रह्मास्त्र इंदौर

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ग्रुप स्टेज का महामुकाबला 14 सितंबर को होगा। इस मैच के पहले इंदौर से शारजाह जाने वाली फ्लाइट का किराया दोगुना हो गया है। इंदौर से शारजाह के लिए 13 सितंबर को निर्धारित फ्लाइट का किराया आॅफ-सीजन होने के बावजूद 40 से 45 हजार रुपए तक पहुंच गया है। जबकि आम दिनों में यह किराया 20 से 22 हजार रुपए तक होता है। एजेंट फेडरेशन आॅफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि टिकटों की मांग में अप्रत्याशित उछाल आया है। जिन यात्रियों ने एक हफ्ते पहले बुकिंग की थी, उन्हें सामान्य दरों पर टिकट मिल गए हैं। ट्रेवल एजेंट हेमंत धनोतिया ने बताया कि पिछले हफ्ते शारजाह का किराया करीब 23 हजार था।

 

इंदौर से एअर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह के लिए हफ्ते में चार दिन (सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार) फ्लाइट का संचालन करती है। इंदौर से यह उड़ान रात 10:10 बजे रवाना होकर 3 घंटे 10 मिनट बाद शारजाह पहुंचती है। इंदौर से शारजाह के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस तीन कैटेगरी में बुकिंग कर रही है। पहली कैटेगरी एक्सप्रेस लाइट है जिसका किराया 31,855 हैं। दूसरी कैटेगरी एक्सप्रेस वैल्यू है जिसका किराया 32,799 हैं। तीसरी कैटेगरी एक्सपेस फ्लेक्स है जिसका किराया 33,849 हैं। वहीं रिटर्न का किराया 10 से 12 हजार रुपए है।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment