इंडिगो विमान में बम की धमकी के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर हाई अलर्ट

कोलकाता। कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज उस वक्त हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। जब इंडिगो विमान में बम होने की धमकी मिली। इसके बाद कोलकाता-मुंबई इंडिगो फ्लाइट में सवार यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। एयरपोर्ट पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके दावा किया कि विमान में बम है। खबर है कि यह कॉल यात्रियों के चेक-इन करने के बाद आई। फ्लाइट को दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरनी थी और शाम 4.20 बजे मुंबई में उतरना था। आपातकालीन प्रोटोकॉल के तहत सभी 195 यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि विमान से सामान उतार दिया गया और गहन तलाशी ली गई, जबकि बम निरोधक दस्ते ने गहन तलाशी के लिए विमान में प्रवेश किया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment