ब्रह्मास्त्र इंदौर
आॅपरेशन सिंदूर और केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में आज होने वाली मॉक ड्रिल के लिए एमपी के भी पांच शहरों को चुना गया है। इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी शामिल हैं। इन शहरों में कल होमगार्ड, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ और पुलिस के जवान मॉक ड्रिल करेंगे। यह मॉक ड्रिल केंद्र सरकार की ओर से शाम तक जारी की जाने वाली गाइडलाइन के आधार पर होगी।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सिविल डिफेंस के लिए यह मॉक ड्रिल की जाएगी। यह सावधानी के लिए की जा रही है, लोगों को किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इंदौर में 56 दुकान पर बुधवार सुबह मॉक ड्रिल की गई। यहां सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारियों ने लोगों को आपदा में निपटने के तरीके बताए। एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. संदीप जुल्का ने बताया बुधवार सुबह आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में नागरिकों को आपदा प्रबंधन, आतंकी हमलों जैसी आपात स्थितियों और सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के महत्व की जानकारी दी गई।
सेवानिवृत सैन्य अधिकारी मेजर जनरल (डॉ.) राजेश चाबा (सेना मेडल, सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर सौरभ जैन और लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष मंगरुलकर ने कार्यक्रम स्थल पर ब्लैकआउट, सायरन और आपदा प्रतिक्रिया गतिविधियों का डेमोंस्ट्रेशन भी दिया। कार्यक्रम में छप्पन दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा, सॉफ्टविजन कॉलेज के डायरेक्टर नीरज देसाई एवं एक्रोपोलिस कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एके सोजतिया भी मौजूद थे।
दो मॉक ड्रिल में चार तरह की तैयारियां देखेंगे- कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मॉकड्रिल दो चरणों में होगी। एक शाम 4 बजे और दूसरी 7.30 बजे। इससे पहले हम सभी अस्पतालों में रेडक्रॉस के साइन भी बनाएंगे। पहली एक्सरसाइज तीन चरणों में होगी। जबकि दूसरी में पूरे शहर में एक साथ सायरन बजाकर ब्लैकआउट किया जाएगा। इसके लिए शहर के सभी बीएसएनएल के टावर पर सायरन लगाए जाएंगे।
