आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की जोधपुर में बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती

जोधपुर। जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की तबीयत बिगड़ गई है। बीपी हाई होने पर उनको एम्स में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। एम्स की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर में आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक हुई थी। संघ प्रमुख डॉ। मोहन भागवत बैठक में शामिल होने के लिए 1 सितंबर को ही जोधपुर आए थे। अगले दिन 2 सितंबर को दत्तात्रेय होसबोले पहुंचे। दोनों लोगों ने 7 सितंबर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक ली।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment