आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयुष पद्धति से मिल रहा ग्रामीणों को उपचार 

उज्जैन। उज्जैन में करीब दो दर्जन आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं। यहां आयुष पद्धति के जरिए उपचार संबंधित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे मरीजों को लगातार स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। आरोग्य मंदिर में योग प्रशिक्षकों के जरिए लोगों को दैनिक योगाभ्यास के करने के लिए प्ररित और प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि मरीज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। आरोग्य मंदिर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निरंतर मरीजों का इलाज और देखभाल कर रहे हैं सरकार की इस पहल से लोगों को लगातार स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। वहीं आरोग्य मंदिर में हर्बल गार्डन भी है जिसमें उपचार में काम आने वाले औषधि पौधों की पहचान बताने और उपचार के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।
उज्जैन मक्सी रोड स्थित दोन्ता जागीर गांव में ग्रामीणों का पंचकर्म से इलाज किया जा रहा है। सहायक निदेशक भारत सरकार अरुण कुमार व उपसंचालक आयुष मध्य प्रदेश डॉक्टर राजीव मिश्रा एवं टीम ने ग्राम दोन्ता जागीर में स्थित आरोग्य मंदिर का दौरा किया।
कई बीमारियों की जांच व दवाई भी मुफ्त में
 आरोग्य मंदिर के डॉ. हबीब पटेल ने बताया कि गांव में 2020 से आरोग्य मंदिर संचालित हो रहा है। जिसमें डायबिटीज सहित अन्य रोगों की जांच भी यही की जा रही है। इसके लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ता है। हीमोग्लोबिन सहित आधा दर्जन से ज्यादा जांच यही हो रही है। साथ ही 80 प्रकार की आयुर्वेदिक दवाएं भी मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
डॉक्टर पटेल ने आगे बताया कि धन्नो बाई नामक महिला लाईफोमा बीमारी से पीड़ित थी। इस बीमारी का आकार चार से पांच सेंटीमीटर का था लेकिन आयुर्वेद के माध्यम से उसका उपचार कर उसे ठीक कर दिया गया। ग्रामीण कमल सिंह राजपूत ने बताया कि पिछले कई समय से वह घुटने के दर्द से पीड़ित थे। गांव में आरोग्य मंदिर खुलने के बाद उन्होंने अपने घुटने का इलाज यहां करवाया। तो उनके घुटने की तकलीफ दूर हो गई।
हर्बल गार्डन में पौधों पर क्यूआर कोड और योग भी
आरोग्य मंदिर में हर्बल गार्डन भी हैं।आरोग्य मंदिरों में औषधीय पौधों की पहचान और उनके उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर्बल गार्डन बनाया गया हैं हर्बल गार्डन में उपचार में काम आने वाली औषधीय पौधों की पहचान बताने और उपचार के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। साथी इन पौधों पर क्यूआर कोड भी दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पौधारोपण किया
सहायक निदेशक भारत सरकार अरुण कुमार सिंह उपसंचालक आयुष संचालन वाले मध्य प्रदेश डॉक्टर राजीव मिश्रा एवं टीम ने दंता जागीर आरोग्य मंदिर का निरीक्षण के दौरान यहां पौधारोपण भी किया इस अवसर पर पत्रकार संदीप कुलश्रेष्ठ सहित ग्रामीण मौजूद थे।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मिलने वाली मुख्य 12 स्वास्थ्य सेवाएं
गर्भावस्था और प्रसव के दौरान देखभाल.
नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं.
बाल और किशोर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं.
परिवार नियोजन गर्भनिरोधक सेवाएं और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं,
राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित संचारी रोगों का प्रबंधन,
सामान्य संचारी रोगों का प्रबंधन और तेज साधारण बीमारियों व छोटी बीमारियों के रोगी का देखभाल.
गैर संचारी रोगों की जांच, रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन.
सामान्य नेत्र और ईएनटी समस्याओं की देखभाल.
बुनियादी मौखिक स्वास्थ्य देखभाल.
वृद्धजन और उपशामक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं.
आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं.
मानसिक स्वास्थ्य बीमारियों की जांच और बुनियादी प्रबंधन जैसी सेवाएं शामिल हैं।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment