आज नहीं होगा जलप्रदाय उज्जैन।नगर निगम के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के गऊघाट फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी

 

उज्जैन।नगर निगम के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के गऊघाट फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी हुई है। इस तकनीकी खराबी का असर यह हुआ है कि शहर की पानी की टंकियां नहीं भर पाने की वजह से गुरूवार को जल प्रदाय करने में विभाग असमर्थता जाहिर कर रहा है। इसके चलते संपूर्ण शहर में गुरूवार को जलप्रदाय नहीं हो सकेगा।

सहायक यंत्री दिलीप नौधाने के अनुसार दोपहर में गऊघाट के दो नंबर प्लांट में वाल्व में बडी दिक्कत आने के कारण यह शटडाउन लेना पडा है। वाल्व में तकनीकी खराबी आने के उपरांत उसे दुरूस्त करने के प्रयास किए गए लेकिन यह समयानुकूल परिस्थिति में संभव नहीं हो सका है ऐसे में शहर के दक्षिण क्षेत्र की अधिकांश टंकिंयां खाली थी और उत्तर क्षेत्र की भी कुछ टंकियां नहीं भरी जा सकी थी। इसके चलते शटडाउन की स्थिति बनी है। 30 अक्टूबर  गुरुवार को सम्पूर्ण शहर में होने वाला जलप्रदाय नहीं हो सकेगा। शहरवासियों को  होने वाली असुविधा के लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया है।

 

 

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment