आगर रोड पर पलटी यात्रियों से भरी बस, हादसे में 12 से 15 यात्री घायल

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

आज सुबह अगर रोड पर यात्रियों से भरी बस पलटी खा गई। घटनाक्रम में 12 से 15 यात्री घायल हुए हैं। जिसमें साथ महिलाएं भी शामिल है। बस पलटने की सूचना पर चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

 

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि आगर रोड पर बंसल स्कूल से आगे शिवाय ढाबे के सामने जोधपुर से इंदौर के बीच चलने वाली अशोक ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 14 पी 0455 के पलटने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बस में 20 के लगभग यात्री सवार थे जिसमें 12 से 15 लोगों को चोट लगी थी। सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से चरक अस्पताल पहुंचाया गया है। बस ड्राइवर नयन सिंह निवासी जोधपुर भी घायल था जिसने पूछताछ में बताया कि वह मंदसौर से उज्जैन आ रहा था। सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने का प्रयास करते समय बस सड़क मार्ग से नीचे होती और पलटी खा गई। पुलिस के अनुसार किसी भी घायल को गंभीर चोट नहीं लगी है। घायलों में शामिल 7 महिला भी शामिल है। कुछ को प्राथमिक उपचार दिया गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment