उज्जैन। माधव नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर टिकट विंडो क्लर्क की आंख में मिर्ची डालकर बदमाश ने 35 हजार रुपए लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश कैमरे में कैद होना सामने आया है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
जीआरपी थाना प्रभारी सोहनलाल पाटीदार ने बताया कि लूट की वारदात शनिवार शाम को होना सामने आया है। प्लेटफार्म नंबर 8 के टिकट विंडो पर रेलवे क्लर्क यक्षित सोनकर बैठे हुए थे और टिकट कलेक्शन की राशि गिन रहे थे। टिकट विंडो कक्ष का पिछला गेट खुला हुआ था जहां से एक बदमाश ने अंदर प्रवेश किया और यक्षित सोनकर की आंखों में मिर्ची डालकर करीब 35 हजार रुपए लूट कर भाग निकला। वारदात के दौरान टिकट विंडो कक्ष के बाहर भीड़ काफी कम थी। बदमाश पैदल आया था और पैदल ही भाग है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी विंडो के बाहर लगे कैमरों को देखा गया। बदमाश का फुटेज सामने आया है जो रैकी करता हुआ दिखाई दे रहा है। फुटेज आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है थाना प्रभारी के अनुसार जल्दी उसे ट्रेस कर गिरफ्तार किया जाएगा।
