उज्जैन। बिना नम्बर की बाइक पर अवैध शराब लेकर आ रहे युवक की सूचना मिलने पर माकडोन पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी की। पुलिस को देख एक बाइक सवार ने भागने प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से प्लास्टिक की केन में भरी 10 लीटर जहरीली कच्ची शराब बरामद की गई। थाने लाकर पूछताछ करने पर नाम महेन्द्र पिता भगवानदास साहू निवासी दिग्वाड़ थाना रेहटी जिला सिहोर सामने आया। मामले में आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर बाइक संबंधित दस्तावेज मांगे तो चोरी की होना पाई गई। बाइक चोरी के मामले में पता लगाने पर आरोपी ने कबूल किया कि कुछ महिनों पहले साथी रोहित यादव के साथ मिलकर माकडोन से चोरी की थी। बाइक चोरी का खुलासा होने पर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 23 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया। थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी महेन्द्र के खिलाफ सिहोर में हत्या और पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज होना सामने आया है। बाइक चोरी में उसका सहयोगी रहा रोहित पिता रामकृष्ण यादव निवासी गोदड़ी थाना टिमरनी जिला हरदा का रहने वाला है उसे पूर्व में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसकी तलाश के एसआई हुकुमसिंह सोलंकी, लालचंद शर्मा, प्रधान आरक्षक सुदर्शन राठौर, राजेन्द्र सिंह, संतोष पटेल की टीम को रवाना किया गया है।
अवैध शराब पकड़ी तो मिली चोरी की बाइक
