नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी के नए अध्याय की शुरूआत के संकेत शनिवार को उस समय मिले जब अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और खनिज संसाधनों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सर्जियो गोर ने मुलाकात के बाद कहा कि अमेरिका-भारत संबंध आने वाले महीनों में और मजबूत होंगे तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को अपना महान और व्यक्तिगत मित्र मानते हैं। गोर का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच हाल ही में कुछ व्यापारिक मतभेदों को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत सर्जियो गोर की पीएम मोदी से मुलाकात
