तराना। अभिज्ञान हाई स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में युवा दिवस कार्यक्रम एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शानू मकवाना (खेल एवं युवा कल्याण विभाग, तराना) रहीं। विशेष अतिथियों में विद्यालय प्राचार्य दिनेश कुमार हरड़, अंग्रेजी विभाग प्रमुख मंजरी लोया, प्रधानाचार्य अंबाराम चौहान, एवं खेल शिक्षक अभिषेक देथलिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के पूजन एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मकवाना ने विद्यार्थियों को सामूहिक सूर्य नमस्कार करवाते हुए इसके शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियमित सूर्य नमस्कार से युवा स्वस्थ, ऊजार्वान एवं अनुशासित बनते हैं। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के साथ सहभागिता करते हुए सूर्य नमस्कार किया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।विद्यालय परिवार ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संदेश दिया।उक्त जानकारी विद्यालय प्रवक्ता राजेश मालवीय एवं हर्ष नागर द्वारा दी गई।
अभिज्ञान हाई स्कूल में युवा दिवस व सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न