उज्जैन। अपराधों पर नियंत्रण स्थापित करने और आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से शुक्रवार-शनिवार रात पूरे जिले में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त की गई। रात 12 बजे शुरू हुई गश्त सुबह 5 बजे तक जारी रही। इस दौरान 270 गुंडे-बदमाशों को चैक किया गया और 256 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट भी तामिल कराये गये।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में रात को पूरे जिले के 600 से अधिक पुलिसकर्मी, एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारियों के साथ कॉम्बिंग गश्त पर निकले। इस दौरान देर रात में सड़को पर निकलने वालों से पूछताछ की गई, हर थाना क्षेत्र के गुंडे-बदमाशों और हिस्ट्रीशिटरों की गतिविधियों को चैक किया गया। जिनकी संख्या 270 के लगभग रही। पुलिस ने गश्त के दौरान लम्बे समय से कोर्ट पेशी पर नहीं आ रहे आरोपियों के खिलाफ जारी स्थाई और गिरफ्तारी वारंटी की तामिली कराई। रातभर में पुलिस 265 वारंटियों के घरों तक पहुंची, जिन्हे हिरासत में लिया गया। वारंटियों में 85 स्थायी और 180 गिरफ्तारी वारंट शामिल थे। पुलिस ने गश्त के दौरान 140 संपत्ति संबंधित आरोपियों को चैक कर पूछताछ की। गश्त में ऐसे 6 आरोपियों को भी पकड़ा गया, जो अपराधों में कई समय से फरार चल रहे थे। सुबह होने से पहले ही शहर की हर थानों की लॉकअप में आरोपियों की कतार लगी दिखाई देने लगी थी। एसपी शर्मा ने बताया कि कॉम्बिंग गश्त का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करना और अपराधियों के साथ अपराधों पर नियंत्रण रखा था। आगामी दिनों में भी रात्रि में कॉम्बिंग गश्त की प्रक्रिया को जारी रखा जायेगा।
अपराधों पर अंकुश लगाने कॉम्बिंग गश्त पर निकली पुलिस -रातभर में 265 वारंट कराये तामिल, 270 गुंडो को किया चैक
