अन्तरराज्यीय एमडी ड्रग्स गिरोह इंदौर में धराया स्कूल प्रिंसिपल सहित चार गिरफ्तार

 

इंदौर। नशे के खिलाफ इंदौर के कनाडिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया  है। गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में सक्रिय था। एमडी ड्रग्स की अवैध तस्करी और सप्लाय कर रहा था। इस गिरोह में भोपाल का एक स्कूल प्राचार्य, मुख्य आरोपी सहित दो युवतियाँ शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15.95 ग्राम एमडी ड्रग्स, दो लग्जरी कारें और लगभग 32 लाख रुपये की अवैध सामग्री बरामद की है।

थाना कनाड़िया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले भोपाल निवासी अबान शकील, जो एक स्कूल के प्रिंसिपल बताए जा रहे हैं, को एमडी ड्रग्स सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में शकील ने मुख्य तस्कर वैभव उर्फ बाबा शर्मा का नाम उजागर किया। इसके बाद पुलिस ने बायपास के पास एक संदिग्ध बिना नंबर की फोर्ड इको स्पोर्ट कार रोकी, जिससे वैभव शर्मा और उसकी दो सहयोगी युवतियाँ अलीशा मसीह उर्फ जैनी और नेहा उर्फ रिशु झा गिरफ्तार की गईं। पुलिस जांच में सामने आया कि वैभव शर्मा मुंबई और गोवा के कई क्लब और बार में युवतियों की मदद से एमडी ड्रग्स सप्लाई करता था। तीनों इवेंट्स कंपनी के नाम पर पार्टियाँ आयोजित कर वहाँ उच्च वर्ग के युवाओं को नशे की पुड़ियाँ बेचते थे। गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया और इवेंट प्रमोशन के जरिए संपर्क बनाकर ग्राहकों तक ड्रग पहुँचाने का नेटवर्क चला रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर ड्रग के नेटवर्क की जानकारी निकालने में जुटी हुई है।

 

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment