महिदपुर रोड। संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक माध्यमिक तथा हाई स्कूल स्तर की बोर्ड स्तर की कक्षाओं में पढ़ने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को संबंधी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिदिन अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं शैक्षणिक कार्य की निरंतरता बनाए रखने के लिए विषय वार शिक्षक रोजाना निर्धारित समय के पूर्व विद्यालय जाकर बोर्ड स्तर के छात्र-छात्राओं को बुलाकर उन्हें अतिरिक्त कक्षाएं लेकर पढ़ाते हुए उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं संकुल केंद्र प्रभारी शिवनारायण बामनिया जन शिक्षक मोहनलाल चंद्रवंशी कालूराम चौहान के अनुसार संकुल केंद्र के सभी प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही है वही नगर के कन्या हाई स्कूल में रविवारीय साप्ताहिक अवकाश के दिन भी कक्षा दसवीं बोर्ड स्तर की छात्राओं को स्कूल में बुलाकर उनकी बोर्ड स्तर की तैयारी विशेष रूप से की जा रही है।
अतिरिक्त क्लास लगाकर कर रहे परीक्षाऐं देने वाले विद्यार्थियों को तैयारी
