अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज महिला संगठन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

सुसनेर। अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज महिला संगठन, आगर जिला की प्रथम ऐतिहासिक बैठक सुसनेर में आयोजित की गई। बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों पर गंभीर एवं सार्थक विचार-विमर्श किया गया तथा महिला संगठन को जिला स्तर से ग्राम-ग्राम तक सशक्त रूप से पहुंचाने को लेकर ठोस रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज सुधार के साथ-साथ महिला सहभागिता को जमीनी स्तर तक मजबूत करना रहा, ताकि संगठित शक्ति के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। इस दौरान महिलाओं की सक्रिय भूमिका और संगठनात्मक विस्तार पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकला सिंह चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री रीना सिंह चौहान, प्रदेश महासचिव संजना सिंह चौहान, जिला संयोजक पिंकी सिंह सिसोदिया, जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह बोडाना, जिला महासचिव शीला सिसोदिया, जिला महामंत्री चंद्रकला सिंह चौहान सहित सीता सिसोदिया, सपना चौहान, ममता सिंह परमार, नरेंद्र सिंह (विजयनगर) युवा जिला महासचिव, नारायण सिंह, अनीता सिसोदिया सहित समाज के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत में समाज हित एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment