ब्रह्मास्त्र इंदौर
आॅपरेशन सिंदूर और केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में मॉक ड्रिल के लिए एमपी के भी पांच शहरों को चुना गया है। इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी शामिल हैं। यह मॉक ड्रिल केंद्र सरकार की ओर से शाम तक जारी की जाने वाली गाइडलाइन के आधार पर की जा रही है।
मॉक ड्रिल के तहत शाम 7.30 बजते ही पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। वहीं 12 से 15 मिनट के बाद लोगों ने घरों, दुकानों और वाहनों की लाइट आॅन कर दी। पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से वीडियो भी बनाए। इससे पहले शाम 7.30 बजे पुलिस ने वाहनों को रोक-रोककर लाइट बंद कराई। शहर के प्रमुख मार्गों और कॉलोनियों की लाइट शाम से ही चालू नहीं की गई थी। लोगों ने घर के अंदर रहकर ही घरों की बिजली बंद कर दी। अस्पताल परिसर, होटल, मॉल की बिजली भी बंद रही।
हालांकि कई लोगों ने अंधेरे की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए अपने मोबाइल चालू किए। राजवाड़ा पर पुलिस ने लोगों को ऐसा करने से भी रोका। राजवाड़ा सहित कई इलाकों में लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुदार्बाद के नारे लगाए।
पुलिस कमिश्नर संतोषकुमार सिंह ने कहा बिल्डिंग में आग लगने के बाद कैसे रेस्क्यू किया जाता है इसके बारे में डेंटल कॉलेज में प्रैक्टिस की गई। घायलों को निकालकर कैसे अस्पताल तक पहुंचाएं। इसके बाद पूरी बिल्डिंग को चैक किया गया, वहां से चार आतंकियों को भी पकड़ा है। सभी टीमों से रिपोर्ट भी ली गई।
कलेक्टर आशीषसिंह ने बताया कि ब्लैक आउट के दौरान भी इसी तरह की मॉकड्रिल की जाएगी। यदि सरकार से दोबारा मॉक ड्रिल करने के निर्देश आते हैं तो दोबारा भी करेंगे। मॉक ड्रिल के दौरान संभागायुक्त दीपकसिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
इंदौर में 56 दुकान पर बुधवार सुबह मॉक ड्रिल की गई। यहां सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारियों ने लोगों को आपदा में निपटने के तरीके बताए। एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. संदीप जुल्का ने बताया बुधवार सुबह आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में नागरिकों को आपदा प्रबंधन, आतंकी हमलों जैसी आपात स्थितियों और सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के महत्व की जानकारी दी गई।
सेवानिवृत सैन्य अधिकारी मेजर जनरल (डॉ.) राजेश चाबा (सेना मेडल, सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर सौरभ जैन और लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष मंगरुलकर ने कार्यक्रम स्थल पर ब्लैकआउट, सायरन और आपदा प्रतिक्रिया गतिविधियों का डेमोंस्ट्रेशन भी दिया। कार्यक्रम में छप्पन दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा, सॉफ्टविजन कॉलेज के डायरेक्टर नीरज देसाई एवं एक्रोपोलिस कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एके सोजतिया भी मौजूद थे।
