हिंदू युवती के साथ पकड़ाया मुस्लिम युवक लव जिहाद का आरोप:हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पीटा , पुलिस के हवाले किया, लव जिहाद का आरोप

इंदौर। सरवटे बस स्टैंड स्थित एक होटल में ठहरे जयपुर निवासी युवक को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस युवक के साथ एक हिंदू युवती ठहरी हुई थी। कार्यकर्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है।टीआई कामले के अनुसार सरवटे बस स्टैंड स्थित जैन होटल के कमरे नंबर 101 में जयपुर निवासी याकीन खान और एक हिंदू युवती ठहरे हुए थे। सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के प्रशांत वर्मा, संतोष जाधव सहित अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पूछताछ के बाद युवक को थाने ले आए। उन्होंने बताया कि युवक ने होटल संचालक को सही आईडी दी थी।कार्यकर्ताओं ने की पिटाई-हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता होटल पहुंचे और कमरे का दरवाजा खुलवाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने युवक से पूछताछ की और मारपीट भी। इसके बाद कार्यकर्ता युवक और युवती को अपने साथ थाने ले गए।

जानकारी जुटा रही पुलिस-युवती महाराष्ट्र की बताई जा रही है, जिसे याकीन साथ में लेकर आया था और सरवटे बस स्टैंड पर होटल में कमरा लिया था। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर उनके बारे में विस्तृत जानकारी निकालने की कोशिश कर रही है। टीआई संजू कामले ने बताया कि युवक की जयपुर से जानकारी निकाली जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद फिलहाल युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है। हालांकि युवती ने एफआईआर को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है।याकीन खान मजदूरी करता है और काम की तलाश में महाराष्ट्र गया था। यहीं धूलिया में याकीन और युवती की पहचान हुई थी। बाद में दोस्ती बढ़ गई और युवती उसके साथ इंदौर तक आ गई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment