हिंदूवादियों ने क्रिसमस ट्री में तोड़फोड़ की:द हब फ्रूड स्ट्रीट पर इवेंट के दौरान हंगामा, धर्म को लेकर नारेबाजी;

इंदौर।स्कीम नंबर-78 स्थित द हब फूड स्ट्रीट में लगाए गए क्रिसमस ट्री के साथ गुरुवार रात तोड़फोड़ की गई। मौके पर धर्म को लेकर नारेबाजी भी हुई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने कथित हिंदूवादी युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। फिलहाल  मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है।लसूडिया पुलिस के अनुसार, स्कीम नंबर-78 स्थित द हब फूड स्ट्रीट पर गुरुवार रात क्रिसमस ट्री लगाया गया था। इसी दौरान एक निजी कंपनी द्वारा एक इवेंट का आयोजन भी किया गया था। रात करीब 10 बजे कुछ युवक वहां पहुंचे और क्रिसमस ट्री में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया।स्कीम नंबर-78 स्थित द हब फूड स्ट्रीट पर गुरुवार रात क्रिसमस ट्री लगाया गया था।

इवेंट में मौजूद एक युवती बार-बार माइक से अपील कर कथित हिंदूवादी युवकों को शांत कराने की कोशिश करती रही, लेकिन वे नहीं रुके और काफी देर तक नारेबाजी करते रहे। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। वीडियो फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment