हादी की हत्या युनुस सरकार ने करवाई:ऐसा चुनाव रोकने के लिए किया

ढाका।हादी के भाई उमर ने इंकलाब मंच के ‘शहीदी शपथ’ कार्यक्रम में यूनुस सरकार पर हत्या के आरोप लगाए।भारत और शेख हसीना विरोधी बांग्लादेशी नेता उस्मान हादी की हत्या के मामले में उनके भाई शरीफ उमर हादी ने यूनुस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उमर हादी ने कहा कि सरकार के अंदर कुछ ताकतें ही उस्मान हादी की हत्या के पीछे है। वो आने वाले राष्ट्रीय चुनाव को पटरी से उतारना चाहते हैं।उमर ने यह आरोप मंगलवार को शाहबाग में आयोजित इंकलाब मंच के ‘शहीदी शपथ’ कार्यक्रम में लगाए। उमर हादी ने यूनुस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “तुम्ही लोगों ने उस्मान हादी को मरवाया है। अब इस मुद्दे को इस्तेमाल करके चुनाव को रोकने की कोशिश कर रहे हो।”हादी को 12 दिसंबर को ढाका में गोली मार दी गई थी, जिसके बाद सिंगापुर में इलाज के दौरान 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। इससे पहले सियासी गहमागहमी तेज हो गई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment