हत्या के गवाह का अपहरण करने वाला 1 अरोपी गिरफ्तार,आटो चालक को मिलेगा जीवन रक्षक पदक

उज्जैन। रतलाम के ढोढर में हुई हत्या के मामले में गवाह रहे युवक का गुर्जर गैंग के बदमाश भाईयों ने 11 मई की शाम अपहरण कर लिया था। पुलिस ने घेराबंदी में उसे छोड़कर भाग निकले थे। युवक की शिकायत पर 5 बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। सोमवार रात एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे मंगलवार दोपहर को जेल भेजा गया है।
चिमनगंज थाना एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि राजीव नगर में रहने वाला अभिषेक उर्फ आनंद पिता रामकिशन सूर्यवंशी 26 वर्ष रतलाम के ढोढर में हुई हत्या का गवाह है। 11 मई की शाम उसका बदमाश रोशन गुर्जर, अनमोल गुर्जर और साथियों ने कृष्णा टेंट हाऊस के सामने से अपहरण कर लिया। अभिषेक को हाटकेश्वर विहार ले जाया गया था। जहां उसे गवाही बदलने की धमकी दी गई। लेकिन पुलिस अपहरण की खबर मिलने पर बदमाशों की तलाश में निकल पड़ी थी। बदमाश अभिषेक का छोड़ भाग निकले। मामले में अभिषेक की शिकायत पर रोशन गुर्जर, अनमोल गुर्जर, विष्णु खत्री, काऊ और कालू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। सोमवार रात विष्णु खत्री निवासी जूना सोमवारिया को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। मामले में चार आरोपी फरार है। जिनकी तलाश में एक टीम लगातार उनके ठिकानों पर दबिश देने का काम कर रही है। जल्द शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इंदौररोड प्रशांतिधाम ब्रिज से रविवार-सोमवार रात 12 इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग ने क्षिप्रा नदी में छलांग लगा दी थी। मौके से गुजर रहे आटो चालक रामू ठाकुर ने नदी में छलांग लगाई और नाबालिग को बचाकर बाहर निकाल लिया। नाबालिग घर की परेशानियों से तंग आकर उज्जैन आ गया था। एसपी प्रदीप शर्मा को आटो चालक की बहादूरी का पता चला तो उन्होने अपने आॅफिस बुलाया और 10 हजार के इनाम से सम्मानित करने की बात कहीं। वहीं जीवन रक्षक पदक के लिये नाम अनुशंसित करने का निर्णय लिया। रामू ठाकुर को सिंहस्थ महाकुंभ में तैराकी की विशेष टीम में शामिल करने की बात भी कहीं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment