तराना। स्व. सहायता समुह रसोईया संघ एवं भारतीय मजदूर संघ के द्वारा मंगलवार को रैली निकाल कर एसडीम को ज्ञापन सोपा गया समूह की करीब 200 महिलाओ द्वारा मैतपुर नाके से रैली निकाली यह रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होकर तहसील परिसर पहुंची जहां पर एसडीएम रजत सक्सेना को ज्ञापनों पर गया जिसमें बताया कि ब्लॉक तराना के रसोईया बहन एवं सांझा चूल्हा की रसोइया का निवेदन है कि 2006 से चूल्हे के रसोइयों का मानदेय मांग समूह की राशि से माइनस कर 500 दिए जाते हैं हर माह तथा वर्तमान में महंगाई को देखते हुए 500 में रसोई अपना गुजारा किस प्रकार करें एवं एमडीएम के रसिया सुबह 9 से 10 बजे के किचन सेट में खाना बनाने जाती है 1:30 बजे बच्चों को भोजन वितरण करती है फिर बच्चों की थालियां एवं किचन के बर्तन की साफ सफाई कर शाम 4:00 बजे जाते हैं। फिर रसोईया बहाने गेहूं चावल की सफाई में लग जाती है इस प्रकार प्रक्रिया बहनों का सारा दिन निकल जाता है ऐसे में स्कूल में बच्चों एक बार में भोजन नहीं कर पाते स्कूल में बर्तनों की भारी कमी आई है इस कारण बच्चों के हाजिरी दो बार भेजी जावे।ग्रामीण क्षेत्रों में रसोईया हर शासकीय शालाओं में गैस सिलेंडर एक-एक नाग दिया जाता है जब एक सिलेंडर खाली होने के बाद रसोईया लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाकर बच्चों तक पड़ोस जाता है इस कारण रसोईया बहनों का मानदेय गरीब 10000 होना चाहिए
स्व सहायता समूह रसोईया संघ ने रैली निकालकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
