स्ट्रीट डॉग का हमला:चार साल के मासूम के गाल-आंख और गले पर काटा, अस्पताल में भर्ती

उज्जैन।स्ट्रीट डॉग के हमले घायल बच्चा अपनी मां के साथ अस्पताल में।उज्जैन में घर के बाहर खेल रहे मासूम पर स्ट्रीट डॉग ने ऐसा हमला किया कि उसके गाल- नाक और गले पर बड़े घाव बन गए। बच्चे को गंभीर घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।

उज्जैन में स्ट्रीट डॉग बाइट के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को आगर रोड स्थित जैथल निवासी अर्जुन मालवीय का 4 वर्षीय पुत्र प्रियांशु घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह पतंग को लेने के लिए पास की गली में चला गया। यहां उस पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया। प्रियांशु की आवाज सुनकर अपनी दुकान पर बैठे पिता और पड़ोसी दौड़े और उसे डॉग से छुड़ाया। तब तक डॉग ने मासूम को घायल कर चुका था। प्रियांशु को लहूलुहान देख परिजन चरक अस्पताल ले गए। यहां प्रियांशु के चेहरे और आंख पर गहरे जख्म देख डॉक्टरों टांके लगाकर भर्ती कर लिया।नगर में लगातार स्ट्रीट डॉग राहगीरों और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद भी नगर निगम की टीम ने अब एक प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। शहर में ऋषिनगर महानंदा, मोहन नगर, वसंत विहार कॉलोनी, आजाद नगर, संत नगर जैसे कई इलाकों में रोजाना डॉग हमले कर रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment