उज्जैन। आगामी 2028 कुम्भ में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुम्भ के लिए अब ज्यादा समय नहीं रहा है। ऐसे में 20 हजार करोड़ से अधिक के चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर बार-बार अधिकारियों को कार्यालय बुलाने में समय की बर्बादी को देखते हुए कलेक्टर रौशन सिंह ने ऑन द स्पॉट मीटिंग का फैसला लिया है।शुक्रवार को रौशन कुमार सिंह ने आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 को देखते हुए लोक निर्माण (सेतु) द्वारा किए जा रहे पुल निर्माण का स्थलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा दो पुल कर्कराज पार्किंग से भूखी माता मंदिर और शिप्रा नदी पर छोटा पुल निर्माण का निरीक्षण किया गया और स्पॉट पर स्टैंडअप मीटिंग भी ली गई। कर्क राज पार्किंग से भूखी माता लाल पुल पहुंच मार्ग पर स्थित क्षिप्रा नदी पर बन रहे नवीन 4-लेन पुल के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि कार्य तेजी से चल रहे है। सभी कार्य समय पर पूरे होंगे। कलेक्टर ने संबंधित फर्म और विभागीय अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने साइट पर ही टेस्टिंग लैब भी स्थापित करा दी जिससे समय-समय पर कार्य की गुणवत्ता की जांच की जा सके। स्टैंडअप मीटिंग में मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी गोपाल डाड, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, ईई सेतु विभाग पी.एस पंथ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सिंहस्थ के कार्यों के लिए कलेक्टर की ऑन स्पॉट मीटिंग: जहां कार्य चल रहे, वहीं अधिकारियों को बुलाकर की स्टैंडअप मीटिंग
