साजिश का पर्दाफाश: सल्फास देकर की थी युवक की हत्या -मृतक की पत्नी सहित 7 आरोपियों को भेजा जेल

उज्जैन। 16 माह पहले हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस मृतक की पत्नी सहित 7 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। सभी को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
देवासगेट थाना एसआई पुरूषोत्तम गौतम ने बताया कि 13 दिसंबर 2023 की सुबह 7 बजे सुदामा नगर से संजय मालवीय 25 वर्ष निवासी ग्राम ताखला नलखेड़ा जिला आगर मालवा को पत्नी ज्योति और साडू अंकित परमार चेरिटेबल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि 12-13 दिसंबर 2023 की रात डेढ़ बजे संजय को पत्नी और साडू जिला अस्पताल भी लेकर पहुंचे थे, जहां अपनी पहचान छुपाते हुए संजय को डॉक्टर की बिना अनुमति लेकर चले गये थे। मामला संदिग्ध होने पर पोस्टमार्टम के बाद बिसरा जांच के लिये फारेंसिक लेब भेजा गया। जहां से लम्बे समय बाद जांच रिपोर्ट आई तो उसमें एल्युमिनियम फॉस्फाइड (सल्फास) होना सामने आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे अस्पताल लेकर पहुंचने वाली पत्नी और साडू से पूछताछ शुरू की गई, दोनों का संबंध होना सामने आया। संजय मालवीय रास्ते से हटाने के लिये उन्होने ही उसे जहर दिया था, जिसमें पत्नी ज्योति और साडू अंकित के साथ फुंदा बाई, हरिनारायण, अंकित की पत्नी कल्पना उर्फ रोशनी, मीना और संध्या शामिल होना सामने आये। सभी मिलकर षड्यंत्रपूर्वक सल्फास देकर हत्या की और साक्ष्य छिपाने का प्रयास किया। सभी को गिरफ्तार कर मामले में धारा 302, 120 बी, 201, 34 का इजाफा किया और मृतक के 2 मोबाइल और एक टेबलेट जप्त कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment