महिदपुर रोड। नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने सांसद खेल महोत्सव फीट युवा विकसित भारत 2025 के अंतर्गत उज्जैन आलोट संस दीय क्षैत्र सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा आयोजित क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में महिदपुर तहसील विजेता रहकर स्कूल का नाम रोशन किया। अतिथियों द्वारा क्रिकेट टीम के कप्तान युवराज सिंह एवं पूरी टीम को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित कि या छात्रों ने महिदपुर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की युवा शक्ति की खेलों के प्रति बढ़ती रुचि, ऊर्जा और जोश को देखकर अत्यंत हर्ष हुआ’ यह आयोजन खेल भावना अनुशासन और युवा प्रतिभा को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है यह बात मुख्य अतिथि पूर्व विधा यक बहादुर सिंह चौहान ने कहीं हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल शिक्षक शांतिलाल सूर्यवंशी एवं संगीता पासी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर महिदपुर में क्रिकेट टीम को जीत दिलाई छात्रों का हायर सेकेंडरी में भी सम्मान किया प्राचार्य शिवनारायण बामनिया शिक्षक अशोक पोरवाल श्रद्धा सूर्यवंशी सरिता पालीवाल गीता रावत सुजाता राय अनुपम त्रिवेदी बंसीलाल सौलंकी स्नेहा सेठिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
