उज्जैन। नानाखेड़ा स्थित समुद्र मंथन चौराहा पर रविवार-सोमवार रात 1 बजे मारूति कार क्रमांक एमपी 13 झेडसी 5267 और स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 09 डीआर 4715 में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मारूति में इंदौर के ग्राम तिल्लोर का रहने वाला संतोष पिता राजेश अहिरवार सवार था, स्वीफ्ट में संत रविदास नगर का रहने वाला विजेन्द्र पिता भंवरसिंह गंगवाल था। भिड़ंत में किसी को चोंट नहीं आई, लेकिन दोनों कारे क्षतिग्रस्त हो गई थी। मामला नानाखेड़ा थाने पहुंचने पर दोनों एक-दूसरे पर लापरवाही पूर्वक चलाने का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने क्रास प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। इंदौर जिले के गौतमपुरा स्थित ग्राम पाडल्या में रहने वाला अनिल पिता गोकुल सेन 24 साल रात में बाइक से उज्जैन की ओर आ रहा था। इंगोरिया थाना क्षेत्र के उज्जैन फोरलेन पर तिरंगा फैक्ट्री के सामने खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। घटनाक्रम में अनिल गंभीर घायल हो गया, जिसे उज्जैन चरक अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने हालत देख इंदौर रैफर कर दिया। इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि मामला सामने आने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची थी। जांच के दौरान सामने आया कि चालक ने ट्रक बीच रास्ते में बिना संकेतक चिन्ह और इंडीकेटर चालू किये खड़ा था। ट्रक को जप्त कर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।
समुद्र मंथन चौराहा पर 2 कारो के बीच हुई भिड़ंत
