शिप्रा नदी किनारे बनेगा 30 मीटर चौड़ा एमआर-22 रोड
कुंभ 2028 के लिए हो रही तैयारियों की समीक्षा, 30 करोड़ श्रद्धालुओं की सुविधा पर फोकस
उज्जैन। सिंहस्थ कुंभ 2028 को लेकर उज्जैन प्रशासन ने तैयारियों की रफ्तार तेज कर दी है। मेला अधिकारी आशीष सिंह और कलेक्टर रोशन सिंह ने मंगलवार को 20 हजार करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। अधिकारियों ने पत्रकारों को प्रमुख प्रोजेक्ट साइटों का दौरा करवाया और उसके बाद होटल में विस्तृत प्रेजेंटेशन देकर सुझाव भी लिए।
🔹 30 मीटर चौड़ा नया एमआर-22 रोड बनेगा
कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि शिप्रा नदी किनारे एक 30 मीटर चौड़ा एमआर-22 रोड बनाया जाएगा, जो अधिकतर घाटों को जोड़ते हुए श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही को आसान बनाएगा। इस रोड से श्रद्धालुओं को अधिक पैदल चलना नहीं पड़ेगा और बसों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
🔹 घाटों की लंबाई 9 से 29 किमी तक बढ़ाई जाएगी
उन्होंने बताया कि अभी उज्जैन में 9 किलोमीटर घाट हैं, जिन्हें बढ़ाकर 2026 के अंत तक 29 किलोमीटर तक कर दिया जाएगा। सिंहस्थ के दौरान पर्व दिनों में लगभग 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है।
🔹 कुंभ के लिए बनेंगे 7 जोन
कलेक्टर ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मेला क्षेत्र को 7 जोनों में बांटा जाएगा —
-
दत्त अखाड़ा क्षेत्र में 3 जोन
-
महाकाल क्षेत्र में 1 जोन
-
मंगलनाथ क्षेत्र में 2 जोन
-
कालभैरव क्षेत्र में 1 जोन
🔹 वीआईपी के लिए हेलीपैड और सीधा प्रवेश
कुंभ के दौरान वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए दत्त अखाड़ा घाट की ओर नया हेलीपैड बनाया जा रहा है। इससे वे सीधे रंजीत हनुमान या त्रिवेणी घाटों तक पहुंचकर स्नान कर सकेंगे।
🔹 महाकाल घाटी रोड भी चौड़ा होगा
हरीफाटक से महाकाल घाटी तक का रोड 24 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा, जिससे महाकाल मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
