शराबबंदी का असर नववर्ष की पार्टियों पर, मंदिरो में भीड़:उज्जैन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 200 सीसीटीवी, 5 ड्रोन और 1200 पुलिसकर्मी तैनात

उज्जैन।धार्मिक नगरी उज्जैन में नववर्ष को लेकर काफी उत्साह है। लेकिन इस बार शराब बंदी का असर नववर्ष पर होने वाली पार्टियों में देखने को मिल रह है। कई होटल और क्लब में इस बार पार्टी नहीं हो रही है।इधर महाकाल मंदिर सहित शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में सजावट के साथ अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। हालांकि नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्यवाही की बात कही है।बता दें कि 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को महाकाल मंदिर में आने वाले भीड़ की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कई व्यवस्था की है। महाकाल मंदिर में दो दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु आने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में 20 दिसम्बर से ही भारी भीड़ है। 31 और 1 को लेकर डायवर्शन प्लान जारी कर दिया है। इसके लिए 200 सीसीटीवी कैमरे 5 ड्रोन अश्वरोही दल, 1200 पुलिसकर्मी और 150 महिला पुलिसकर्मियों भी तैनात रहेंगे है।शराब बंदी का असर पार्टियों पर-धार्मिक शहरों में हुई शराब बंदी के बाद उज्जैन नगर निगम की सीमा में शराब बेचने और बैठाकर पिलाने को प्रतिबंधित किया हुआ। हर साल कई होटलों में होने वाली पार्टियां इस बार नहीं हो रही है। इस बार माधव क्लब में भी पार्टी का आयोजन नहीं होगा। मित्तल होटल सहित कुछ होटलों में आयोजन होगा इसके लिए पास वितरित किए गए है।नववर्ष के लिए सजेगा महाकाल मंदिर-महाकाल मंदिर में बड़ोदा की 108 लोगो की टीम सजावट कर रही है। जिसमें 11 हजार डमरू और 5 लाख रुद्राक्ष से मंदिर के शिखर सहित महाकाल लोक और चार द्वार को सजाया जाएगा। महाकाल मंदिर में इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने की संभावना है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment