रोटावेटर चुराने के लिये दोस्त से मांगी थी पिकअप -जहरीली शराब के साथ हिरासत में आये 3 बदमाशों ने कबूली चोरी

उज्जैन। पाटनी फार्म हाऊस के बाहर से चोरी हुआ रोटावेटर 3 बदमाशों की निशानदेही पर बदनावर के जंगलों से बरामद कर लिया। बदमाशों को पुलिस ने जहरीली शराब के साथ पकड़ा था। पूछताछ में तीनों ने चोरी करना कबूल कर लिया। रोटावेटर चोरी में प्रयुक्त पिकअप भी बरामद की गई है। जो बदमाश अपने दोस्त से मांग कर लाये थे।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 7-8 जून की रात  बदनावर मार्ग पाटनी फार्म हाऊस के बाहर से सवा लाख कीमत का रोटावेटर अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया था। मामले की शिकायत कृषक प्रकाशचंद्र पिता भैरूलाल चौहान ने दर्ज कराते हुए बताया था कि रोटावेटर को ट्रेक्टर में लगाकर खेत की मिट्टी काटने में उपयोग किया जाता है। मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये थे। जिसमें एक संदिग्ध पिकअप दिखाई दी थी। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। शनिवार को सूचना मिली कि 3 युवक हाथभट्टी से बनी जहरीली शराब लेकर बदनावर मार्ग से आ रहे है। पुलिस टीम अलर्ट किया गया और घेराबंदी कर तीनों युवको को हिरासत में लिया। उनके पास से प्लास्टिक की केन में भरी 29 लीटर शराब बरामद कर आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। तीनों के नाम अभिषेक पिता राजाराम भील 25 साल, रितिक पिता नारायण कीर 24 साल निवासी निवासी घाट बिल्लौद धार  और रोहित पिता वासुदेव भील 24 साल ग्राम एकलदुना जिला धार होना सामने आये। तीनों का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर सामने आया कि चोरी और सट्टे के 17 अपराध दर्ज होना सामने आये। सख्त पूछताछ करने पर तीनों बदमाशों ने रोटावेटर चोरी करना भी स्वीकार कर लिया।
जंगल में छुपाकर रखा था रोटावेटर
थाना प्रभारी ने बताया कि रोटावेटर चोरी करना कबूल करने पर बरामदगी के प्रयास शुरू किये गये। तीनों ने बदनावर के जंगल में छुपाकर रखना बताया। और चोरी करने के लिये दोस्त की पिकअप मांगकर लाना बताया। रोटावेटर बरामद करने और चोरी में उपयोग की गई पिकअप को बरामद करने के लिये  एएसआई मानसिंह वास्कले, अंतरसिंह मंडलोई, नरेन्द्र भूरिया, गोर्वधनदास बैरागी, प्रधान आरक्षक राहुल राठौर, रूपेश पर्ले की टीम को रवाना किया गया। कुछ घंटे में ही पिकअप के साथ रोटावेटर जप्त कर लिया गया। तीनों बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर रविवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment