रूस से आए 12 लोगों ने मंगलनाथ मंदिर में किया भात पूजन
उज्जैन, 14 अक्टूबर 2025: रूस से आए 12 प्रतिनिधियों का सोमवार को मंगलनाथ मंदिर में स्वागत हुआ। उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और महंत अक्षय राजेंद्र भारती के द्वारा कराए गए भात पूजन में हिस्सा लिया।
खास बात यह रही कि पूजन को छोड़कर बाकी सभी संवाद अंग्रेजी में हुए। महंत भारती ने बताया कि यह उनके लिए मंदिर का पहला दौरा था और उन्होंने विशेष रूप से भात पूजन करवाने की इच्छा जताई। पूजन के दौरान सभी भक्त ध्यान में रत नजर आए।
इस कार्यक्रम से उज्जैन के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों में विदेशी पर्यटकों की बढ़ती रुचि को दर्शाया गया।
