नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 4 दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वे राजनीतिक नेताओं, छात्रों और व्यापारियों से बातचीत कर सकते हैं। कांग्रेस मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने यह जानकारी दी, लेकिन यह नहीं बताया कि गांधी किन देशों में रहेंगे। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वे कितने दिनों के लिए देश से बाहर रहेंगे। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वे ब्राजील-कोलंबिया जा सकते हैं। वे कई देशों के राष्ट्रपतियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। गौरतलब है कि 15 दिन पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया था।
राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका के 4 देशों की यात्रा पर रवाना
