राम सेतु से टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर लॉन्च, पैरामोटर से ब्रिज के ऊपर घुमाया गया, टूर्नामेंट की शुरूआत 7 फरवरी से

 

ब्रह्मास्त्र दुबई

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 ट्रॉफी टूर की शुरूआत राम सेतु के ऊपर की गई। इस मौके पर दो-सीटर पैरामोटर के जरिए ट्रॉफी को आसमान में ले जाया गया, जिसने इस लॉन्च को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।
भारत में एडम्स ब्रिज को राम सेतु के नाम से जाना जाता है। यह स्थल धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से अहम होने के साथ-साथ टूर्नामेंट के दो मेजबान देशों भारत और श्रीलंका को जोड़ता भी है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले 29 दिनों तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरूआत 7 फरवरी से होगी और मैच भारत व श्रीलंका के कुल 8 वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे।

राम सेतु ब्रिज ही क्यों चुना गया- राम सेतु भारत और श्रीलंका के बीच स्थित है। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को भारत और श्रीलंका ही होस्ट कर रहे हैं, इसलिए यह स्थान दोनों देशों को जोड़ने वाले सेतु के रूप में टूर्नामेंट की भावना को साफ तौर पर दशार्ता है। आईसीसी ने इस ट्रॉफी टूर को सिर्फ एक प्रचार अभियान नहीं, बल्कि दुनिया भर के फैंस को जोड़ने वाली यात्रा बताया है। राम सेतु का अर्थ ही जोड़ना है, और यही संदेश क्रिकेट के जरिए देशों और लोगों को काउंसिल देना चाहता है।

ल्ल ट्रॉफी टूर दुनियाभर के लोगों को जोड़ने का माध्यम- जय शाह आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि राम सेतु जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल के ऊपर ट्रॉफी टूर की शुरूआत करना आने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है। उन्होंने कहा कि यह ट्रॉफी टूर सिर्फ ट्रॉफी की यात्रा नहीं, बल्कि दुनिया भर के फैंस, संस्कृतियों और क्रिकेट समुदायों को एक साथ जोड़ने का माध्यम है। बहरीन और मंगोलिया भी जाएगी ट्रॉफी ट्रॉफी टूर के तहत ट्रॉफी भारत, श्रीलंका, कतर, ओमान, नेपाल, बहरीन और मंगोलिया समेत एशिया के कई देशों का दौरा करेगी। इससे फैंस को ट्रॉफी को करीब से देखने और इंटरैक्टिव एक्टिविटीज में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस दौरान कॉलेज और कैंपस विजिट, फैन मीट, पब्लिक इवेंट्स और क्रिकेट कार्निवल आयोजित किए जाएंगे, ताकि क्रिकेट को छोटे देशों में भी बढ़ावा मिल सके।
ल्ल स्कूल-कॉलेज तक पहुंचेगी ट्रॉफी- एक खास पहल के तहत ट्रॉफी को स्कूलों और कॉलेजों में भी ले जाया जाएगा। इससे युवा फैंस को ग्लोबल क्रिकेट से जुड़ने का अनुभव मिलेगा। इसके अलावा ट्रॉफी को प्रमुख टी-20 लीग्स और द्विपक्षीय सीरीज में भी ले जाया जाएगा।
ल्ल भारत-पाकिस्तान 15 फरवरी को भिड़ेंगे – आईसीसी ने 25 नवंबर को आईसीसी टूर्नामेंट का शेड्यूल रिलीज कर दिया था। नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच 7 फरवरी को कोलंबो में ओपनिंग मैच खेला जाएगा। इसी दिन शाम 7 बजे से भारत अपना पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेलेगा। टीम फिर 12 फरवरी को नामीबिया, 15 को पाकिस्तान और 18 को नीदरलैंड से भिड़ेगी।

ल्ल ग्रुप स्टेज में 4, सुपर-8 में 3 मैच होंगे- ग्रुप स्टेज में हर टीम अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ 4-4 मैच खेलेंगी। ज्यादा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में रहने पर ही सुपर-8 में एंट्री मिलेगी। सुपर-8 राउंड में भी हर टीम अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ 3-3 मैच खेलेगी। यानी फाइनल तक पहुंचने वाली 2 टीमें 8-8 मैच खेल लेंगी।
ल्ल भारत के साथ श्रीलंका के भी 3 ग्राउंड पर मैच होंगे- वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत और श्रीलंका के कुल 8 मैदानों पर खेले जाएंगे। भारत में मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद), एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई), अरुण जेटली स्टेडियम (नई दिल्ली), वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) और ईडन गार्डन्स (कोलकाता) में होंगे, जबकि श्रीलंका में आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो), सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड (कोलंबो) और पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (कैंडी) को वेन्यू बनाया गया है।
ल्ल भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 टाइटल जीते- टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 2007 में हुई। भारत ने पहले एडिशन के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था। इसके 17 साल बाद भारत ने 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल हराया और दूसरी बार टाइटल जीता। भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 टाइटल जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और आॅस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment