राना में बंदूकधारी बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर डाला डाका -4 कर्मचारियों और मालिक को बनाया बंधक, 44 हजार नगद और चेन-अंगूठी लूटी

उज्जैन। बंदूकधारी 7-8 बदमाशों ने गुरूवार-शुक्रवार रात तराना-मक्सी के बीच कनासिया नाका के पास जिओ पेट्रोल पंप पर डाका डाला। बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की, मालिक के आने पर उसे भी घेर लिया और सभी को बंधक बनाने के बाद 44 हजार रूपये नगद, सोने की चेन-अंगूठी लूटकर भाग निकले। संगीन वारदात का पता चलते ही 2 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
तराना थाना प्रभारी पीएस दलोदिया ने बताया कि रात 12.30 बजे सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे कनासिया नाका पर जिओ पेट्रोल पम्प में लूट की बड़ी वारदात हुई है। पेट्रोल पम्प थाने से 20 किलोमीटर दूरी पर बना हुआ है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। लूटपाट की खबर मिलने पर मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल भी अपनी टीम के साथ पहुंच गये थे। पेट्रोल पंप मालिक अखिलेश मंडलोई निवासी मक्सी ने बताया कि 7-8 बदमाश आये थे। जिनके पास बंदूक और कट्टे थे। बदमाशों ने पहले चार कर्मचारियों को बंधक बनाया, वह प्रतिदिन रात में पंप का राउंड लगाने पहुंचते है। जब वह पहुंचे तो 3 बदमाश बाहर खड़े थे। गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उन्हे घेर लिया और पंप के अंदर ले गये। कर्मचारियों के पास दिनभर का कलेक्शन 44 से 45 हजार रूखा था। बदमाशों ने छीन लिया। 2 मोबाइल भी छुड़ा लिये थे। बदमाशों ने जाते वक्त उसकी चेन-अंगूठी भी निकलवा ली थी। सभी को एक कमरे में बंद कर लिया गया था। थाना प्रभारी के अनुसार मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। चार टीम तलाश में लगी है, आसपास सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द बदमाशों का सुराग लगा लिया जायेगा।
तोलकांटे के पास मिला एक मोबाईल
थाना प्रभारी ने बताया कि रात में ही बदमाशों की तलाश में सर्चिंग शुरू कर दी गई थी। इस दौरान बदमाशों द्वारा पेट्रोप पम्प मालिक और कर्मचारियों से मोबाइल छीन लिये थे। सर्चिंग के दौरान एक मोबाइल शिवहरि टोल कांटे के पास पड़ा मिल गया है। टोलकांटे के साथ ही टोल नाके पर लगे कैमरों के फुटेज देखे गये है। लेकिन उसमें बदमाशों का मूवमेंट दिखाई नहीं दिया है। संभवत: कच्चे रास्ते पर भागे है।
बदमाशों ने निकाला कैमरों का डीवीआर
पेट्रोल पंप वारदात करने वाले बदमाशों ने वहां लगे कैमरों का डीवीआर निकाल लिया था। जिसे अपने साथ ले गये है। जिसके चलते उनके फुटेज सामने नहीं आ पाये है। बदमाश भाषा से बाहरी प्रतीत हो रहे थे। कर्मचारियों का कहना था कि पहले उन्हे लगा था कि पेट्रोल पंप पर शौचालय का उपयोग करने आये है। लेकिन चार-पांच बदमाश अचानक अंदर आ गये थे और बंदूक निकाल ली थी।
डीजल भरवाने पहुंचे बस ड्रायवर को भगाया
जानकारी यह भी सामने आई है कि बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप पर डाका डाला गया था उसी दौरान एक बस चालक डीजल भरवाने पहुंचा था। लेकिन बाहर खड़े 3 बदमाशों ने उसे डीजल खत्म होने का हवाला देकर भगा दिया था। बस चालक ने पंप के अंदर कर्मचारियों से मारपीट होती देखी तो उसने तत्काल समीप ढाबा संचालक को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment