राजा के सिर पर वार करते ही खून की तेज धार पड़ी, खून से सनी जैकेट सोनम की नहीं थी, आकाश राजपूत ने पहनी थी

ब्रह्मास्त्र इंदौर

राजा रघुवंशी के मर्डर केस में एक और खुलासा हुआ है। 2 जून को राजा की लाश मिलने के बाद सोनम को ढूंढने के लिए चले सर्च आॅपरेशन के दौरान खून से सनी एक जैकेट मिली थी। इस जैकेट को सोनम की बताया जा रहा था।
इस जैकेट के मिलने के बाद ये आशंका जताई जा रही थी कि सोनम के साथ भी कुछ अनहोनी हुई होगी, लेकिन शिलॉन्ग पुलिस ने खुलासा किया है कि वो जैकेट सोनम की नहीं, बल्कि आरोपी आकाश की थी। आखिर आकाश ने जैकेट वहां क्यों फेंकी? जैकेट पर खून के धब्बे किसके थे। मेघालय पुलिस ने इन सब बातों का पता लगा लिया है।
मेघालय पुलिस के मुताबिक 23 मई को हत्या की प्लानिंग के तहत सुनसान जगह मिलते ही विशाल चौहान ने सोनम के सामने ही राजा रघुवंशी के सिर पर एक के बाद एक दो वार किए थे। इसके लिए वो अपने साथ दाव (छोटी कुल्हाड़ी) छिपाकर लाया था।

जैसे ही उसे पीछे चल रही सोनम से इशारा मिला उसने राजा के सिर के पिछले हिस्से में ताबड़तोड़ दो वार किए। इस दौरान राजा के सिर से खून की तेज धार निकली। आकाश का जैकेट खून से रंग गया। इसके बाद तीनों ने वहीं पास ही राजा की लाश गहरी खाई से नीचे फेंक दी। खून से सनी जैकेट को आकाश ने थोड़ी दूर चलने के बाद फेंक दिया।
शिलॉन्ग पुलिस के जिन अधिकारियों ने आकाश से पूछताछ की है, उन्होंने बताया कि इसके बाद खुद सोनम ने अपनी जैकेट आकाश को पहनाई। सोनम को ढूंढने के लिए चले सर्च आॅपरेशन के दौरान यही जैकेट बरामद हुई थी।

लाश को गहरी खाई में फेंकने का आइडिया सोनम का
पुलिस अधिकारियों का तर्क है कि हत्या के बाद राजा की लाश को ठिकाने लगाने के दौरान विशाल और आकाश के साथ सोनम भी मौजूद थी। आनंद उस दौरान दूसरी किराए की बाइक से निगरानी कर रहा था कि वहां कोई आ जा तो नहीं रहा है। शिलॉन्ग पुलिस सोनम से ये भी पूछेगी कि जिस जगह पर मेघालय के स्थानीय लोग भी नहीं जाते, वहां लाश को ठिकाने लगाने का आइडिया कैसे आया? क्या सोनम ने पहले ही इसकी जानकारी हासिल कर ली थी?

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment