रतलाम में 24 ग्रामीण महिला उद्यमियों ने किया व्यवसाय की शुरूआत

महिदपुर रोड। एयू उद्योगिनी सक्षम प्रोजेक्ट के अंतर्गत उज्जैन एवं रतलाम जिले के आलोट, ढाबला सिया, मेलाखेड़ी, झार्ड़ा सहित विभिन्न गांवों में 24 ग्रामीण महिला ओं की दुकानों का विधिवत उद्घाटन किया गया। इन दुकानों में किराना स्टोर, टेलरिंग व मैचिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, आटा चक्की, कॉस्मेटिक, रेडीमेड वस्त्र, फॉल-पीको मशीन, फैंसी आइटम्स एवं फास्ट फूड जैसे व्यवसाय शामिल हैं। यह परियोजना एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें उद्यमिता के क्षैत्र में सशक्त करना है। शुभारंभ समारोह में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सी एसआर प्रोग्राम मैनेजर आदित्य चौधरी एवं ढाबला सिया शाखा से पवन उपस्थित रहे और महिलाओं को व्यवसाय में सफलता हेतु शुभका मनाएं दीं। प्योर इंडिया ट्रस्ट के निशां त दुबे ने बताया कि अब तक राजस्थान और मध्यप्रदेश में 1900 से अधिक महिलाओं को व्यवसाय स्थापना में सहयोग किया जा चुका है। कार्यक्रम का संचालन संजीव सैन, जितेंद्र गुर्जर एवं जनप्रतिनिधि दिलीप सैन के सहयोग से किया गया।

Share:

संबंधित समाचार