मुनाफे के झांसे में आए व्यापारी,धोखाधडी का प्रकरण दर्ज रतलाम में चौसठ लाख रुपये लेकर व्यापारी फरार – ब्याज पर चलाने के लिए उधार रुपए लिए और फिर परिवार सहित गायब

रतलाम। एक व्यापारी 64 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। यह पैसे उसने दूसरे व्यापारियों से ब्याज पर चलाकर मुनाफा देने का झांसा देकर लिए थे। व्यापारी परिवार सहित फरार हो गया, उसके घर पर ताला लगा है। माणकचौक थाना पुलिस ने फरार हुंडी व्यापारी (ब्याज पर पैसे चलाने वाले) के खिलाफ अमानत में खयानत पैसों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हैरतलाम के तेजानगर में रहने वाले रुपेश चपरोत पिता धनपाल चपरोत 48 वर्ष मकान की ठेकेदारी का कार्य करते हैं। माणक चौक थाने पर इन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि विजय कुमार पिता मदनलाल लोढा निवासी शुभम रेसीडेंसी रतलाम को करीब 10 साल से जानता हूं। विजय कुमार हुंडी की दलाली का काम करता था। जान पहचान के कारण विजय की बात में आकर ब्याज से चलाने के लिए मैनें आठ लाख रुपए 3 मार्च 25 को मेरे एयू स्माल बैंक नजरबाग बैंक कालोनी रतलाम के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से विजय कुमार लोढा के एचडीएफसी बैंक खाता में ट्रांसफर किए थे। इसके बाद 30 जून 25 को पत्नी मोनिका के बैंक खाते से चैक के माध्यम से तीन लाख रुपये साढे सात पैसे हुंडी की दलाली से मार्केट में साहूकारी ब्याज एक प्रतिशत पर चलाने के लिए दिए थे। इस प्रकार कुल 11 लाख रुपए विजय कुमार को हुंडी की दलाली के लिए दिए।

पुलिस बोली,घर पर ताला लगा-

माणकचौक थाना प्रभारी पातीराम डावरे के अनुसार आरोपी हुंडी व्यापारी विजय लोढ़ा के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। घर पर ताला है। तलाश की जा रही है। अभी तक जो व्यापारी शिकायत लेकर आए है। उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।

आधा दर्जन व्यापारी का पैसा लेकर गायब-

मुख्य फरियादी रुपेश चपरोत के अलावा शरद मेहता, ललित कुमार कटारिया, किर्ती कुमार सोनी ने भी थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। इन सभी ने अलग अलग माध्यम से विजय कुमार लोढा को साढ़े सात पैसे हुंडी की दलाली में एक प्रतिशत साहूकारी ब्याज पर रुपए मार्केट में चलाने के लिए दिए हैं। एफआईआर में बताया कि फरियादी को हुंडी व्यापारी विजय लोढ़ा ने 1 दिसंबर 25 को रुपए साहूकारी ब्याज से वापस देने की बात कही थी। लेकिन, विजय घर से परिवार के साथ कहीं भाग गया। आज तक तलाश करने पर भी उसके घर से विजय कुमार व उसके परिवार के लोगों का कोई अता पता नहीं है। विजय कुमार लोढ़ा द्वारा हुंडी की दलाली साहूकारी ब्याज एक प्रतिशत के नाम पर कुल 64 लाख रुपए लेकर भागा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment