महापौर द्वारा गंभीर डेम स्थित भगवान बिल्केश्वर का अभिषेक पूजन करते हुए शहर में उत्तम वर्षा एवं शीघ्र डेम भरे जाने की कामना की गई

उज्जैन।शहर की जलापूर्ति का मुख्य केंद्र बिंदु गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भरने एवं शहर में उत्तम वर्षा की कामना हेतु गुरुवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा, एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत पीएचई विभाग के उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल के साथ गंभीर डेम स्थित जल के देवता भगवान बिलकेश्वर महादेव का पंचामृत जलाभिषेक करते हुए पूजन अर्चन किया गया।
    साथ ही शहर में उत्तम वर्ष एवं गंभीर दम के अपनी पूर्ण क्षमता के साथ शीघ्र भरने की कामना की गई ताकि शहर वासियों को किसी प्रकार से पेयजल की समस्या ना हो।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment