महिदपुर। महिदपुर जिला उज्जैन में बिरसा अंबेडकर फूले समाज कल्याण समिति द्वारा समस्त अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के संगठनों के साथ समाज के वरिष्ठ बलराम दावरे के मार्गदर्शन और समित के अध्यक्ष दिनेश चैहान की अध्यक्षता में एक बैठक डॉ बी आर अंबेडकर मांगलिक भवन पर 29 दिसंबर को हुई ।
बैठक निर्णय अनुसार 11 अप्रैल 2026 महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती पर भगवान बिरसा मुंडा संविधान निमार्ता डॉ बी आर अंबेडकर एवं क्रांति ज्योति महात्मा ज्योतिबा फूले तीनों की प्रतिमाए स्थापित होंगी। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य महिदपुर के लोकप्रिय विधायक दिनेश जैन बोस द्वारा पूर्व में की गई घोषणा जिसमे उनके द्वारा भवन में अति आवश्यक कार्य एवं प्रतिमा स्थापित करने के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा के अनुरुप नारायणा रोड़ स्थित डॉक्टर बी आर अम्बेडकर मांगलिक भवन के शेष बचे हुए कार्य को पुर्ण करवाकर भवन परिसर में महापुरुष की प्रतिमाओं के अनावरण की रुपरेखा बनाना था।
बैठक में प्रत्येक प्रस्ताव को समिति संरक्षक और डीओएमए परिसंघ प्रदेश महासचिव जे के मालवीय ने रखा जिस पर उपस्थित सभी संगठनों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। बैठक मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय दलित महासंघ के मोहन लाल बेगड़े, एडवोकेट कैलाश बगाना, एडवोकेट नागूलाल मालवीय, उपाध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मालवीय, सह सचिव अनिल दावरे ,बाबूलाल मालवीय, सुरेश दामेचा , बालूसिंह वर्मा , जयस अध्यक्ष भगतसिंह चैहान, प्रभुलाल परमार, नरेंद्र परमार , फकीरचंद मालवीय, डॉक्टर जगदीश परमार, संजय परमार, बाबूलाल डाबी, विकास चैहान, घनश्याम बारोट ,रमेश नरवरिया, यशराज, सलोनी परमार आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति के सचिव सुरेश दामेचा द्वारा दी गई।
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर होंगी तीन बहुजन महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित
