उज्जैन।श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि पर्व मनाने की परंपरा है। इस बार यह आयोजन 6 से 15 फरवरी तक चलेगा। खास बात यह है कि 10 दिन तक शिव नवरात्रि महा उत्सव मनाया जाएगा।शिवनवरात्रि महापर्व को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।पर्व की तैयारियों के अंतर्गत मंदिर के मुख्य शिखर की धुलाई, मंदिर परिसर की रंग-रोगन (पुताई), कोटितीर्थ कुंड की सफाई तथा मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की व्यापक सफाई कार्य सतत रूप से किया जा रहा है। शिव नवरात्रि पर्व के दौरान भगवान महाकाल का विशेष पूजन किया जाएगा।10 दिन तक भगवान महाकाल का अलग अलग स्वरूप में श्रृंगार किया जाएगा। भगवान शिव के विवाह उत्सव का प्रारंभ कोटेश्वर महादेव के पूजन से होगा।
महाकाल मंदिर में 10 दिन मनेगी शिव नवरात्रि:6 से 15 फरवरी तक रोजाना होगा दिव्य श्रृंगार