महाकाल मंदिर के गर्भगृह में विवाद!
पुजारी और दर्शनार्थियों में कहासुनी — CCTV में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
उज्जैन | बुधवार सुबह 8:20 बजे
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बुधवार सुबह विवाद की घटना सामने आई।
जानकारी के मुताबिक, महेश पुजारी और भर्तहरी गुफा से आए कुछ दर्शनार्थियों के बीच सिले वस्त्र पहनकर प्रवेश को लेकर कहासुनी हो गई।
यह पूरा विवाद मंदिर के CCTV कैमरे में कैद हो गया है।
🔸 सिले वस्त्र पहनकर गर्भगृह प्रवेश पर विवाद
मंदिर परिसर में नियम है कि गर्भगृह में केवल असिले वस्त्र (धोती, अंगवस्त्र आदि) में ही प्रवेश की अनुमति होती है।
बताया जा रहा है कि भर्तहरी गुफा से आए कुछ श्रद्धालु सिले कपड़े पहनकर ही गर्भगृह में प्रवेश करने लगे, जिस पर महेश पुजारी ने रोक लगाई।
इसी दौरान तीखी बहस हो गई और मंदिर के अन्य पुजारी व सुरक्षा कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।
🔸 CCTV में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड
मंदिर प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, पूरा विवाद CCTV फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
विवाद कुछ ही मिनटों में शांत करा दिया गया, लेकिन उस दौरान गर्भगृह में मौजूद अन्य श्रद्धालु भी असहज हो गए।
🔸 प्रशासन कर रहा जांच
मंदिर प्रबंध समिति ने इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
पुजारी पक्ष का कहना है कि “नियम का पालन कराना हमारी जिम्मेदारी है”,
वहीं दर्शनार्थियों ने आरोप लगाया कि “उनसे अनुचित व्यवहार किया गया।”
इस घटना के बाद से मंदिर सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
📸 CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी है।
पूरा मामला सामने आने के बाद समिति निर्णय लेगी।
📲 महाकाल मंदिर से जुड़ी हर एक्सक्लूसिव खबर — सबसे पहले पढ़ें:
👉 Dainik Awantika WhatsApp Channel
