मकर संक्रांति पर सालरिया गोअभ्यारण में भव्य गोकथा, गौसेवा का लिया संकल्प

सुसनेर। समीपस्थ ग्राम सालरिया स्थित गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित श्री कामधेनु गोअभ्यारण में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भव्य गोकथा एवं धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में गोभक्त, ग्वाल बालक, श्रद्धालु एवं विशिष्ट अतिथि शामिल हुए, जिससे पूरा गोअभ्यारण भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया। गोकथा के दौरान कथावाचक पूज्य ग्वाल संत गोपालानंद सरस्वती महाराज ने मकर संक्रांति पर्व, एकादशी व्रत एवं अमावस्या के धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एकादशी व्रत आत्मा के शुद्धिकरण का श्रेष्ठ साधन है तथा अमावस्या के दिन गोदर्शन करने से आध्यात्मिक लाभ के साथ मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। उन्होंने गोसम्मान आह्वान अभियान के अंतर्गत उपस्थित श्रद्धालुओं को गौसेवा करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि गोमाता की सेवा धर्म, संस्कृति और मानवता का आधार है। कथा के यजमान बनने का सौभाग्य ठाकुर दीपसिंह राठौर (ठिकाना पीपलोंन खुर्द) को प्राप्त हुआ। गोअभ्यारण के संरक्षक पूज्य महंत रविन्द्रानंद सरस्वती महाराज ने समापन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं से गौसेवा को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment